पाकिस्तान के ऐबटाबाद में अमेरिकी सेना की कार्रवाई में मारे गये अलकायदा सरगना ओसामा बिन लादेन का शव उत्तरी अरब सागर में गर्क (डुबो) कर दिया गया.
इस बात की आशंका थी कि जमीन पर दफनाए जाने के बाद उसकी कब्र उसके समर्थकों के लिए अकीदत का केंद्र बन सकती है.
दुनिया के सर्वाधिक वांछित आतंकवादी को अमेरिकी विशेष बलों ने कल देर रात पाकिस्तान में एक विशेष अभियान में मार गिराया था. उसके शव की अंतिम क्रिया इस्लामी परंपराओं के अनुरूप हुई और उसे समुद्र में गर्क कर दिया गया.
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘आज यूएसएस कार्ल विंसन पोत पर धार्मिक संस्कारों को पूरा करने के बाद शव को समुद्र में गर्क कर दिया गया.’ अधिकारी ने कहा कि यह क्रिया अंतरराष्ट्रीय समयानुसार रात में 1.10 बजे शुरू की गई और दो बजे तक चली.
अधिकारियों के अनुसार इस प्रक्रिया में करीब 50 मिनट का समय लगा. अधिकारियों ने बताया कि शव को पहले नहलाया गया और उसे सफेद चादर में लपेट कर रखा गया.
उन्होंने कहा कि शव को समुद्र में गर्क करने का फैसला किया गया क्योंकि कोई भी देश शव लेने को तैयार नहीं था.
समुद्र में गर्क किये जाने से पहले अमेरिकी ने कई विधियों से शव की जांच की. अधिकारियों ने बताया कि डीएनए जांच 100 फीसदी सफल रही और इसके जरिये यह साबित हो गया कि शव लादेन का था.