scorecardresearch
 

उत्तर भारत के कई राज्‍यों में बाढ़ संकट गहराया

उत्तर भारत के उत्तराखंड, यूपी और मध्‍यप्रदेश के कई जिले बाढ़ संकट से जूझ रहे हैं. भारी बारिश के कारण नदियों का जलस्‍तर खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है.

Advertisement
X

Advertisement

उत्तर भारत के उत्तराखंड, यूपी और मध्‍यप्रदेश के कई जिले बाढ़ संकट से जूझ रहे हैं. भारी बारिश के कारण नदियों का जलस्‍तर खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है.

मध्‍यप्रदेश में नर्मदा नदी के ऊपरी हिस्सों में अतिवृष्टि एवं वहां के विभिन्न बांधों से छोड़े गए पानी की वजह से नर्मदा के निचले हिस्से के इस जिले के महेश्वर, कसरावद एवं बड़वाह तहसीलों के बीस से अधिक गांवों की निचली बस्तियों को प्रशासन ने मंगलवार दोपहर बाद से खाली कराना शुरू कर दिया है.

कलेक्टर नवनीत कोठारी ने बताया कि समूचे जिले को ‘हाई अलर्ट’ कर दिया गया है और प्रशासनिक दल इन गांवों में लगातार मुनादी करा रहे हैं. एहतियात के तौर पर निचली बस्तियां खाली कराई जा रही हैं और लोगों को विभिन्न राहत शिविरों में ठहराया जा रहा है.

Advertisement

यूपी के श्रावस्‍ती, गोरखपुर में हजारों लोग प्रभावित
उत्तर प्रदेश में मानसूनी बारिश के बीच अनेक नदियां उफान पर हैं बाढ़ तथा कटान से हजारों लोग प्रभावित हैं.

केन्द्रीय जल आयोग की रिपोर्ट के अनुसार, घाघरा, शारदा, राप्ती, बूढ़ी राप्ती तथा कुन्हरा नदिया उफान पर हैं और अनेक स्थानों पर खतरे के निशान से उपर बह रही हैं. अनेक जगहों पर बाढ़ तथा कटान से प्रभावित हजारों लोग सुरक्षित स्थानों पर पलायन कर गये हैं.

राप्ती नदी का जलस्तर बलरामपुर में खतरे के निशान से काफी उपर उच्चतम बाढ़ स्तर के नजदीक पहुंच गया है. साथ ही भिनगा (श्रावस्ती), बांसी (सिद्धार्थनगर), रिगौली (गोरखपुर) तथा बर्डघाट (गोरखपुर) में यह नदी लाल चिहन के आसपास बह रही है.

बाढ़ पीड़ित उत्तराखंड को PM ने सहायता का आश्वासन
उत्तराखंड में भारी बाढ़ के कारण मची तबाही के बीच प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने राज्य सरकार को सभी प्रकार की सहायता का आश्वासन दिया और साथ ही रक्षा मंत्रालय को दूरवर्ती इलाकों में फंसे लोगों को निकालने के लिए हेलिकाप्टर भेजने का निर्देश भी दिया.

प्राकृतिक आपदा से निपटने में केंद्र की सहायता मांगने के लिए आए मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा से मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री ने उन्हें यह आश्वासन दिया.

इससे पूर्व, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बाढ़ पीड़ितों को केन्द्र द्वारा पर्याप्त सहायता मुहैया कराने के लिए प्रधानमंत्री से बातचीत की. सोनिया गांधी ने इसके साथ ही मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कहा है कि वह राहत कार्यो के बारे में उन्हें सूचित करें.

Advertisement

केरल: मरने वाले लोगों की संख्या हुई पांच
कोझीकोड जिले में दो और शव बरामद किये जाने के साथ ही भारी वर्षा से जमीन खिसकने और बाढ़ के कारण मरने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर पांच हो गयी है. सरकार ने राहत कार्यों में नौसेना और राष्ट्रीय आपदा बचाव बल की मदद मांगी है.

अधिकारियों ने बताया कि तीन और लापता लोगों की तलाश जारी है. नौसेना सूत्रों ने बताया कि कोझीकोड़ और कन्नूर जिलों के लिए पहले ही नौसेना कर्मियों के दो दलों को रवाना कर दिया गया है.

भारी बारिश के कारण कोझीकोड़ के पुल्लोरामपारा पहाड़ी इलाके में और कन्नूर जिले के इरीट्टी में तबाही का आलम है.

नौसेना सूत्रों ने बताया कि राज्य सरकार के आग्रह पर यह दल रवाना किए गए हैं. प्रत्येक दल के साथ पांच चालक और एक पेशेवर चिकित्सक है.

असम में फिर छाया बाढ़ का संकट
ब्रह्मपुत्र नदी के जलग्रहण क्षेत्रों में भारी बारिश होने के चलते असम में फिर से बाढ़ आ गई है और इससे सात जिले प्रभावित हुए हैं.

बाढ़ के बारे में एक आधिकारिक बुलेटिन के मुताबिक समूचे राज्य में और खासतौर पर ब्रह्मपुत्र नदी के जलग्रहण क्षेत्र में हुई बारिश से जल स्तर में काफी बढ़ोतरी हुई है.

Advertisement
Advertisement