बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश ने सोमवार को कहा कि वह प्रधानमंत्री पद पाने की आकांक्षा नहीं रखते और बिहार की जनता ने उन्हें अपने प्रदेश के लिए काम करने का जनादेश दिया है.
जन-नायक कर्पूरी ठाकुर की 87वीं जयंती पर पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हाल में जदयू के अति पिछडा प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित एक समारोह में अपने समर्थकों द्वारा उन्हें प्रधानमंत्री के पद आसीन होता देखने की बात किए जाने पर नीतीश ने कहा कि वह प्रधानमंत्री पद पाने की आकांक्षा नहीं रखते.
उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने उन्हें अपने प्रदेश के लिए काम करने का जनादेश दिया है. नीतीश ने कहा ‘बिहार की जनता ने उन्हें अपने प्रदेश में काम करने का जनादेश दिया है, कृपा करके हमें बिहार से छु्ट्टी नहीं दीजिए.’