जापान की नई रक्षा नीति पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए चीन ने इस बात से इंकार किया कि उसकी (चीन की) राष्ट्रीय रक्षा नीति किसी भी देश के लिए खतरा है.
जापान ने कल एक नई रक्षा नीति बनाई थी, जिसमें चीन की सैन्य क्षमता बढ़ाने पर चिंता भी जाहिर की गई थी.
चीन के विदेश मंत्रालय ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा है, ‘हमारा किसी को डराने का उद्देश्य नहीं है, न ही हम किसी के लिए खतरा पैदा कर रहे हैं.’ इसके साथ ही चीन ने जापान की टिप्पणी को गैर-जिम्मेदाराना बताया.