विवादास्पद शो ‘बिग बॉस’ में प्रवेश करने जा रहे स्वामी अग्निवेश ने कहा है कि वह इस शो में पैसे के लिए शामिल नहीं हो रहे, बल्कि इस मंच का उपयोग समाज में बदलाव लाने के लिए करना चाहते हैं. अग्निवेश इस शो में शामिल होने वाले पांचवें पुरूष प्रतिस्पर्धी हैं.
बिग बॉस में शामिल होने के पहले स्वामी अग्निवेश ने कहा, ‘मैं यह शो पैसे के लिए नहीं कर रहा हूं. मैं कभी भी लालची नहीं रहा. मैं कोलकाता में विधि विषय का प्राध्यापक था, उस समय मैं सब कुछ सिर्फ इसलिए छोड़ आया, ताकि समाज में बदलाव ला सकूं. परिवर्तन लाना मेरा एकमात्र उद्देश्य है और मुझे लगता है कि यह एक मजबूत और शक्तिशाली माध्यम है, जिसके माध्यम से मैं अपना संदेश प्रसारित कर सकता हूं.’
उन्होंने कहा, ‘इस शो में शामिल होकर मैं हमारे युवाओं को संदेश देना चाहता हूं कि वे आगे बढ़े और समाज में बदलाव लाएं. जब मुझे यह प्रस्ताव मिला, तो मैं बहुत खुश हुआ.’ यह पूछे जाने पर कि क्या आप शो के भीतर अन्ना हजारे के बारे में बात करेंगे, उन्होंने कहा, ‘मैं हमेशा विवादों का हिस्सा रहा हूं जिस दिन से मैंने समाज के लिए काम करने का फैसला किया, मुझे निशाना बनाया गया और मुझे इन विवादों से डर नहीं लगता, बल्कि मैं इन्हें अवसरों के रूप में लेता हूं. मैं कोई बात नहीं करूंगा, पर अगर कोई मुझसे हजारे के बारे में पूछेगा, तो मैं जवाब दूंगा.’