scorecardresearch
 

6 महीने में गिर जाएगी मनमोहन सरकार: ममता

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की सरकार वेंटिलेटर पर है और यह दो से छह माह के भीतर गिर जाएगी. इसे कोई चमत्कार भी नहीं बचा पाएगा.

Advertisement
X
ममता बनर्जी
ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की सरकार वेंटिलेटर पर है और यह दो से छह माह के भीतर गिर जाएगी. इसे कोई चमत्कार भी नहीं बचा पाएगा.

Advertisement

FDI से पेंशनरों का भविष्य खतरे में: ममता

ममता बनर्जी ने कहा, 'यह सरकार अधिक से अधिक दो से छह माह तक चलेगी, जिसके बाद लोकसभा चुनाव होंगे. यदि मुझे राजनीति की थोड़ी भी समझ है तो मेरा अनुमान सही साबित होगा.'

सभी दल मिलकर UPA को सत्ता से हटाएं: ममता

आर्थिक सुधार के मुद्दों पर पिछले माह मनमोहन सिंह के नेतृत्व में संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार से अलग होने वाली ममता ने कहा कि सरकार देश को अपनी जागीर समझ कर चला रही है. उन्होंने भरोसा जताया कि आम चुनाव के बाद क्षेत्रीय पार्टियां सरकार बनाएंगी.

बदले की राजनीति कर रही हैं ममता: कांग्रेस

तृणमूल अध्यक्ष ने संप्रग को मृत्यु शैया पर पड़ा करार देते हुए कहा, 'यह अब दिमागी रूप से मर चुका है तथा वेंटिलेटर पर है. हर कोई जानता है कि मरीज मर चुका है. बस किसी को ट्यूब निकालने की आवश्यकता है.'

Advertisement

यह कहे जाने को संप्रग सरकार को समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) समर्थन दे रही हैं, ममता ने कहा, 'किसी का भी समर्थन, यहां तक कि चमत्कार भी सरकार को नहीं बचा सकता.'

Advertisement
Advertisement