कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने भोपाल में कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और प्रतिबंधित संगठन स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट आफ इंडिया (सिमी) में कोई अंतर नहीं है और इन संगठनों से जुडे लोगों के लिए भारतीय युवा कांग्रेस में भी कोई स्थान नहीं है.
राहुल के इस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए संघ प्रवक्ता राममाधव ने कहा कि राहुल को प्रतिबंधित संगठन और राष्ट्रवादी संगठन में अंतर का पता नहीं है. उन्हें इटली और कोलम्बिया से पहले भारत को समझना चाहिए.
राहुल गाँधी ने युवा कांग्रेस के चुनावों के मद्देनजर अपने तीन दिवसीय दौरे के अंतिम दिन भोपाल में पत्रकारों से चर्चा में कहा कि कट्टरपंथी विचारधारा के कारण वे संघ और सिमी दोनों को एक जैसा मानते हैं.