scorecardresearch
 

मनमोहन से कमजोर प्रधानमंत्री नहीं देखा: आडवाणी

भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने कहा कि उन्होंने मनमोहन सिंह से ‘कमजोर’ प्रधानमंत्री और संप्रग से ज्यादा ‘भ्रष्ट’ सरकार नहीं देखी.

Advertisement
X
आडवाणी की रथयात्रा
आडवाणी की रथयात्रा

भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने कहा कि उन्होंने मनमोहन सिंह से ‘कमजोर’ प्रधानमंत्री और संप्रग से ज्यादा ‘भ्रष्ट’ सरकार नहीं देखी.

Advertisement

आडवाणी ने कहा, ‘‘मैं यह कहते हुए माफी चाहता हूं कि इस सरकार से ज्यादा भ्रष्टाचार में डूबी कोई दूसरी सरकार नहीं है. मनमोहन सिंह से कमजोर कोई दूसरा प्रधानमंत्री है. यह सरकार फैसला नहीं कर सकती क्योंकि इसकी नीति-निर्माण प्रक्रिया अपंग हो गई है. कुडनकुलम का मुद्दा इसका प्रमाण है.’’

भ्रष्टाचार और काले धन के खिलाफ जनचेतना यात्रा पर निकले आडवाणी ने कहा कि जापान में फुकुशिमा परमाणु त्रासदी के बाद ज्यादातर देशों ने अपने परमाणु प्रतिष्ठानों को फिर से स्थापित किया.

उन्होंने कहा, ‘‘कुडनकुलम बिजली संयंत्र समुद्र के निकट स्थित है. वाणिज्यिक महत्व अथवा स्वीकार किए गए अनुबंध लोगों की सुरक्षा से बढ़कर नहीं होने चाहिए.’’

Advertisement
Advertisement