आलोचकों के कोपभाजन बने आस्ट्रेलिया के कार्यवाहक कप्तान माइकल क्लार्क ने मंगलवार को कहा कि टेस्ट श्रृंखला में खराब प्रदर्शन के लिये वह इस आलोचना के हकदार हैं लेकिन अब जीत की लय हासिल करने का समय है.
दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला में सिर्फ 35 रन बनाने वाले क्लार्क ने कहा, ‘टेस्ट श्रृंखला में मेरा प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा लिहाजा मैं आलोचना का हकदार हूं. मैं इससे बहुत निराश हूं.’ उन्होंने कहा, ‘मैं किसी दबाव में नहीं हूं. हर किसी को अपनी राय जाहिर करने का हक होता है. मैं उसे बदल नहीं सकता. मैं बहुत मेहनत कर रहा हूं और इन दो वनडे को लेकर काफी उत्साहित हूं. मेरी प्राथमिकता इन्हें जीतना है.’
प्रमुख तेज गेंदबाज डग बोलिंजेर के बारे में पूछने पर क्लार्क ने कहा कि उसके बारे में फैसला अभी लेना है. उन्होंने कहा, ‘उसने अभी पर्याप्त गेंदबाजी नहीं की है. उसे नेट पर अभ्यास करना होगा. उसकी प्रगति से फिजियो खुश हैं लेकिन हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि वह 10 ओवर फेंक सके अन्यथा जोखिम लेने का कोई फायदा नहीं होगा.’
कोच्चि वनडे बारिश की भेट होने से अभ्यास नहीं मिल पाने के बारे में पूछने पर क्लार्क ने कहा कि दोनों टीमों के साथ ऐसा हुआ है लिहाजा किसी को फायदा नुकसान नहीं हुआ.