जनता पार्टी के अध्यक्ष सुब्रमण्यम स्वामी ने लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज के उस शब्द को सही ठहराया जिसमें उन्होंने कोयला ब्लॉक आवंटन में सत्तारूढ़ दल को ‘मोटा माल’ मिलने का उल्लेख किया था. कांग्रेस ने इस शब्द पर गहरी आपत्ति व्यक्त की है.
स्वामी ने कहा कि मोटा माल में कुछ भी असंसदीय नहीं है जिसका उपयोग सुषमा स्वराज ने किया है.
उन्होंने कहा, ‘हिन्दी के यह दोनों शब्द अंग्रेजी के शब्द रिश्वत को बेहतर ढंग से व्यक्त करते हैं. आम लोग इस तरह के शब्दों को आसानी से समझते हैं.’
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने इस शब्द पर आपत्ति व्यक्त की थी.