scorecardresearch
 

चुनावी भाषण को लेकर वस्तानवी को मिली क्लीन चिट

चुनाव आयोग ने दारूल उलूम देवबंद के पूर्व कुलपति मौलाना गुलाम मोहम्मद वस्तानवी को उनके चुनावी भाषण के मामले में क्लीन चिट दे दी. भाजपा ने वस्तानवी के भाषण को ‘भड़काउ’ और आचार संहिता का उल्लंघन बताया था.

Advertisement
X
चुनाव आयोग
चुनाव आयोग

Advertisement

चुनाव आयोग ने दारूल उलूम देवबंद के पूर्व कुलपति मौलाना गुलाम मोहम्मद वस्तानवी को उनके चुनावी भाषण के मामले में क्लीन चिट दे दी. भाजपा ने वस्तानवी के भाषण को ‘भड़काउ’ और आचार संहिता का उल्लंघन बताया था.

सूरत के मांडवी में 22 अक्तूबर को आयोजित कांग्रेस की एक चुनावी रैली में उन्होंने कथित तौर पर कहा था कि ‘जालिम’ की तारीफ करना अपराध है और उन्होंने कभी मोदी की प्रशंसा नहीं की. वस्तानवी ने कथित तौर पर अल्पसंख्यकों से कांग्रेस को वोट करने की अपील की थी.

भाजपा ने भाषण को भड़काउ करार देते हुए चुनाव आयोग में इसकी शिकायत दर्ज कराई थी और इसे आदर्श चुनाव संहिता का उल्लंघन बताया था.

चुनाव आयोग ने पार्टी को भेजे पत्र में कहा कि उन्हें जांच के बाद वस्तानवी द्वारा सार्वजनिक रैली में दिए गए भाषण और अपील में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला. इसलिए उनके खिलाफ कार्रवाई जरूरी नहीं बनती है .

Advertisement

मुख्य चुनाव आयुक्त वी एस संपत ने एक सवाल के जवाब में कहा कि पूरे कार्यक्रम की सीडी देखने के बाद आयोजक और दो वक्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की गई है लेकिन वस्तानवी के मामले में आदर्श चुनाव संहिता का कोई उल्लंघन नहीं पाया गया.

Advertisement
Advertisement