दिल्ली की गीतिका शर्मा खुदकुशी केस में अब दिल्ली पुलिस की जांच तेज हो गई है. बुधवार सुबह सुबह नॉर्थवेस्ट दिल्ली पुलिस के डीसीपी पी करुणाकरन गीतिका के परिवार से जानकारी जुटाने के लिए अशोक विहार में उसके घर पुहंचे.
डीसीपी नॉर्थवेस्ट ने जानकारी दी की बुधवार को गीतिका खुदकुशी केस में गोपाल कांडा से पूछताछ होगी. डीसीपी नॉर्थवेस्ट के मुताबिक एमडीएलआर कंपनी की एच आर हेड अरुणा चड्ढ़ा, और लीगल हेड अंकित अहलूवालिया से भी पूछताछ होगी.
इस बीच गीतिका की मौत पर सियासत भी शुरू हो गई है. बुधवार सुबह-सुबह दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता भी नॉर्थ दिल्ली मेयर मीरा अग्रवाल के साथ गीतिका शर्मा के घर पहुंचे और परिवार को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाय़ा.