फिल्म अभिनेत्री अनुष्का शर्मा उस वक्त आफत के बादल मंडराने लगे जब वो टोरंटो में आईफा से मुंबई लौटी. मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों ने उन्हें हिरासत में ले लिया और करीब दस घंटे तक पूछताछ की.
अनुष्का पर बिना कस्टम ड्यूटी चुकाए 25 लाख की ज्वैलरी और 9 लाख की घडी लाने का इल्जाम है. अब आयकर विभाग भी उनसे पूछताछ करने की तैयारी में है.
हालांकि अनुष्का ने कहा कि जेवरात औऱ घड़िया वो भारत से ही अपने साथ टोरंटो ले गई थीं लेकिन कस्टम अधिकारियों ने नहीं माना.
करीब 10 घंटे रोकने के बाद कस्टम अधिकारियों ने अनुष्का को जाने दिया लेकिन बरामद हुई चीजें अनुष्का को तभी वापस मिलेगी जब ज्वैलरी और घड़ियों की सही कीमत की जानकारी मिल जाएगी और कस्टम विभाग उसका जुर्माना जमा करा लेगा. कुछ दिनों पहले फिल्म अभिनेत्री बिपाशा बसु, और मिनीषा लांबा भी कस्टम के लफड़े में फंस गई थी.