scorecardresearch
 

अब माया सरकार को 'बेनकाब' करेंगे दिग्विजय

भ्रष्टाचार और अन्य मुद्दों को लेकर उत्तर प्रदेश की मायावती सरकार पर कांग्रेस के हमलों के बीच वरिष्ठ पार्टी नेता दिग्विजय सिंह ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात की और उन्हें प्रदेश के हालात से अवगत कराया.

Advertisement
X
दिग्विजय सिंह
दिग्विजय सिंह

भ्रष्टाचार और अन्य मुद्दों को लेकर उत्तर प्रदेश की मायावती सरकार पर कांग्रेस के हमलों के बीच वरिष्ठ पार्टी नेता दिग्विजय सिंह ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात की और उन्हें प्रदेश के हालात से अवगत कराया.

Advertisement

उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रीता बहुगुणा जोशी समेत प्रदेश के एक प्रतिनिधिमंडल ने दिग्विजय के नेतृत्व में प्रधानमंत्री से मुलाकात की और उन्हें प्रदेश में मुख्य चिकित्सा अधिकारी तथा उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी की हत्या के मामलों से संबंधित घटनाक्रम की जानकारी दी.

दिग्विजय सिंह ने प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम मायावती सरकार को बेनकाब कर देंगे. भ्रष्टाचार की चिंगारी उनके दरवाजे पर भी पहुंच रही है. मायावती को मामले में सीबीआई जांच का आदेश देना चाहिए.’’

उन्होंने कहा, ‘‘लखनऊ मुख्य चिकित्सा अधिकारी के दफ्तर से संबंधित हत्या के तीन मामले सामने आये हैं. मायावती ने दो मंत्रियों को बर्खास्‍त करते हुए कहा है कि उन्होंने गलती की है. लेकिन यह नहीं बताया गया कि उनकी गलती क्या थी.’’

दिग्विजय ने यह भी कहा कि यदि यह स्पष्ट है कि उप्र सरकार के दो मंत्रियों ने अनियमितता बरती तो उनके खिलाफ मामले क्यों नहीं दर्ज कराये गये. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचार अपने चरम पर है और उनकी पार्टी प्रदेश के हर जिले में अभियान छेड़कर इसे बेनकाब करेगी.

Advertisement

शिष्टमंडल में कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रमोद तिवारी तथा इंटक के प्रतिनिधि भी शामिल थे. उन्होंने प्रधानमंत्री से मिलकर स्कूटर इंडिया लिमिटेड को बेचने के कैबिनेट के फैसले पर पुनर्विचार करने का अनुरोध किया, जो 2002 से घाटे में चल रही है.

रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया है कि स्कूटर इंडिया पर लिये गये फैसले पर सरकार नये सिरे से विचार करेगी.

Advertisement
Advertisement