अब आप लक्ष्मी, गणेश और हनुमान के दर्शन फेसबुक पर कर सकते हैं. फेसबुक पर यह और कुछ नहीं बल्कि एक गेम है जिसमें आपको एक बेहतर दुनिया का सृजन करने का मौका दिया जाता है.
कल्पना करें कि आप कई दिनों तक नाव से यात्रा करते हैं और समुद्र की लहरें आपको एक द्वीप पर फेंक देती हैं जहां आपकी मुलाकात भगवान गणेश से होती है जो आपको आगे आने वाले कार्यों को समझने में मदद करते है. आगे आपको हनुमान और मां लक्ष्मी के दर्शन होते हैं. कर्मा किंगडम नाम के एक समुदाय ने फेसबुक पर इस तरह का गेम डाल रखा है जिसे दुनियाभर के डिजाइनरों ने तैयार किया है.
इस गेम को तैयार करने में अहम भूमिका निभाने वाली कंपनी अवस्था के सीईओ एवं संस्थापक अशोक देसाई का कहना है, ‘हम कुछ हटकर बनाना चाहते थे जो पूर्वी एवं पश्चिमी संस्कृति से अलग हो और भारतीय पौराणिक कथाओं पर आधारित हो.’
उन्होंने कहा, ‘हम भारतीय संस्कृति एवं पौराणिक कथाओं को लोकप्रिय बनाना चाहते थे. हमने एशियाई समुदाय को ध्यान में रखकर यह गेम तैयार किया जो एशियाई लोगों को दुनिया के अन्य लोगों से बांधे.’ देसाई ने कहा, ‘इस गेम में खिलाड़ी कर्म अंक हासिल करते हैं और साथ ही इन अंकों को दान कर सकते हैं.’
गेम तैयार करने में प्रमुख भूमिका निभाने वाले एरन मैथ्यू ने कहा कि खिलाड़ी गेम के बारे में अपनी प्रतिक्रिया दे सकते हैं. इससे हमें इसे आसान बनाने में मदद मिलेगी. देसाई ने कहा कि कर्मा किंगडम को लांच करने के लिए फेसबुक से बेहतर मंच कोई और नहीं हो सकता था.
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो देखने के लिए जाएं m.aajtak.in पर.