बॉलीवुड की आइटम गर्ल राखी सावंत को अजीबोगरीब बयान देकर सुर्खियों में बने रहने के लिए जाना जाता है. कांग्रेस पार्टी के महासचिव राहुल गांधी के प्रति अपने झुकाव की बात स्वीकार करने के बाद अब उन्होंने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे की प्रशंसा की है.
राखी की यह बयानबाजी बताती है कि वह राजनेताओं में खासी दिलचस्पी ले रही हैं. कैंसर मरीजों के साथ फिल्म 'डॉन 2' के विशेष प्रदर्शन में शामिल हुईं 33 वर्षीया राखी ने कहा, 'मैं राज जी का बहुत सम्मान करती हूं. वह बहुत अच्छे आदमी हैं और उनकी टीम भी उतनी ही अच्छी है. वह बहुत अच्छा काम कर रहे हैं. यह मत देखिए कि शहर में क्या हो रहा है, यह देखिए कि वह किस तरह गरीबों की मदद कर रहे हैं. मैंने हमेशा से कहा है कि राज जी मेरे लिए एक भाई की तरह हैं.'
उन्होंने कहा, 'कहते हैं कि जब सीधी उंगली से घी नहीं निकलता है तो उंगली टेढ़ी करनी पड़ती है और ऐसा कौन नहीं करता. मुझे ऐसा करने वाले व्यक्ति में कोई बुराई नहीं दिखती.' जब उनसे पूछा गया कि क्या वह राज को राखी बांधेंगी, तो इस पर उन्होंने कहा, 'यदि भाई मुझे बुलाएंगे तो मैं जरूर जाऊंगी. इसमें गलत क्या है और मैं हमेशा उन्हें राखी भेजती हूं.'
वैसे राखी ने खुद के राजनीति में प्रवेश से इनकार किया है. उन्होंने कहा कि वह कलाकार हैं और राजनीति नहीं समझतीं. राखी ने 'रक्तबीज' व 'लूट' जैसी फिल्मों में आइटम नंबर किया है.