scorecardresearch
 

कार, जो आपके मूड के हिसाब से बदलेगी रंग...

जरा कल्पना कीजिए कि आपके पास ऐसी कार हो, जो आपके मूड के हिसाब से अपना रंग बदल ले. जी हां, आपकी यह कल्पना अब एक हकीकत है.

Advertisement
X
फाइल फोटो: खूबसूरत कार
फाइल फोटो: खूबसूरत कार

जरा कल्पना कीजिए कि आपके पास ऐसी कार हो, जो आपके मूड के हिसाब से अपना रंग बदल ले. जी हां, आपकी यह कल्पना अब एक हकीकत है.

Advertisement

इसका सारा श्रेय फ्रांसीसी कार विनिर्माता कंपनी ‘प्यूजियट’ को जाता है, जिसने ‘प्यूजियट आरसीजैड’ नाम से एक नयी कार निकाली है. इसमें प्रतिक्रियात्मक रंग का इस्तेमाल किया गया है, जिससे यह अपने मालिक के संवेगों के अनुसार अपना रंग बदल लेती है.

दरअसल, ब्रिटेन में प्यूजियट के इंजीनियरों ने एक ऐसी प्रौद्योगिकी विकसित की है, जो विभिन्न तरंग-दैर्ध्‍यों पर रोगन के आण्विक ढांचे को बदल देती है.

Advertisement
Advertisement