scorecardresearch
 

नाक के स्प्रे के प्रयोग से मिलेगा अवसाद से छुटकारा

वैज्ञानिकों ने एक ऐसे नए नाक के स्प्रे का विकास किया है, जिसके प्रयोग से दो घंटे के अंदर अवसाद पर काबू पाया जा सकेगा.

Advertisement
X
तनाव व अवसाद
तनाव व अवसाद

वैज्ञानिकों ने एक ऐसे नए नाक के स्प्रे का विकास किया है, जिसके प्रयोग से दो घंटे के अंदर अवसाद पर काबू पाया जा सकेगा.

Advertisement

वैज्ञानिकों ने जो स्प्रे इजाद किया है, वह कोई मामूली स्प्रे नहीं है, बल्कि इसमें दिमाग से संबंधित वे प्राकृतिक रसायन हैं, जो दिमाग के उस हिस्से को प्रभावित करेंगे, जो व्यक्ति के मिजाज को दुरुस्त रखता है.

शोधकर्ताओं के अनुसार नाक का यह नया स्प्रे महज दो घंटे में अपना प्रभाव दिखाना शुरू कर देगा. अवसाद को हटाने के लिए मौजूदा समय में जो दवाएं प्रयोग में लाई जाती हैं, वे कई दिनों में अपना असर किसी व्यक्ति पर दिखा पाती हैं.

एक अनुमान के अनुसार प्रत्येक चार महिलाओं में से एक को और हर दस पुरुषों में से एक को अपने जीवन में अवसाद के चलते उपचार लेना पड़ता है.

Advertisement
Advertisement