दिल्ली मेट्रो कई तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराने के बाद यात्रियों के लिए अब डिजिटल सूचनापट्ट का बंदोबस्त करने वाली है जिसके उपयोग से यात्री आसानीपूर्वक ट्रेनों की समय-सारिणी और दिल्ली में फैले मेट्रो नेटवर्क के बारे में एकसाथ सूचना हासिल कर पाएंगे. इसके लिए यात्रियों को एक बटन दबाना होगा और सारी जानकारियां उनके सामने हाजिर हो जाएंगी.
दिल्ली मेट्रो तकरीबन 28 स्टेशनों पर इस तरह के कुल 60 संवादात्मक डिजिटल सूचनापट्ट लगा रही है जो यात्रियों को मेट्रो नेटवर्क, स्टेशनों के बारे में, ट्रेनों की समय-सारिणी के बारे में और किराए संबंधी जानकारी विस्तृत रूप में उपलब्ध कराएंगे. इन सूचनापट्टों का मुख्य उद्देश्य उन यात्रियों को यह सारी सुविधाएं उपलब्ध कराना है जो दिल्ली में दूसरे शहरों से आते हैं.
इन सूचनापट्टों को लाईन एक (दिलशाद गार्डन-रिठाला), लाईन दो (जहांगीरपुरी-हूडा सिटी सेंटर) और लाईन तीन (द्वारका सेक्टर 21-नोएडा सिटी सेंटर, आनंद विहार) के बीच लगाया जाएगा.
डीएमआरसी के प्रवक्ता अनुज दयाल ने बताया ‘इस तरह के सूचनापट्टों पर दिल्ली मेट्रो के नेटवर्क, स्टेशनों के बारे में, ट्रेनों की समय-सारिणी के बारे में, किराए संबंधी जानकारी और दिल्ली शहर तथा इसके विभिन्न पर्यटन स्थलों के बारे में जानकारी विस्तृत रूप में उपलब्ध होगी.