scorecardresearch
 

मेट्रो स्टेशनों पर विस्तृत सूचना के लिए अब डिजिटल सूचनापट्ट की सुविधा

दिल्ली मेट्रो कई तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराने के बाद यात्रियों के लिए अब डिजिटल सूचनापट्ट का बंदोबस्त करने वाली है जिसके उपयोग से यात्री आसानीपूर्वक ट्रेनों की समय-सारिणी और दिल्ली में फैले मेट्रो नेटवर्क के बारे में एकसाथ सूचना हासिल कर पाएंगे.

Advertisement
X

Advertisement

दिल्ली मेट्रो कई तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराने के बाद यात्रियों के लिए अब डिजिटल सूचनापट्ट का बंदोबस्त करने वाली है जिसके उपयोग से यात्री आसानीपूर्वक ट्रेनों की समय-सारिणी और दिल्ली में फैले मेट्रो नेटवर्क के बारे में एकसाथ सूचना हासिल कर पाएंगे. इसके लिए यात्रियों को एक बटन दबाना होगा और सारी जानकारियां उनके सामने हाजिर हो जाएंगी.

दिल्ली मेट्रो तकरीबन 28 स्टेशनों पर इस तरह के कुल 60 संवादात्मक डिजिटल सूचनापट्ट लगा रही है जो यात्रियों को मेट्रो नेटवर्क, स्टेशनों के बारे में, ट्रेनों की समय-सारिणी के बारे में और किराए संबंधी जानकारी विस्तृत रूप में उपलब्ध कराएंगे. इन सूचनापट्टों का मुख्य उद्देश्य उन यात्रियों को यह सारी सुविधाएं उपलब्ध कराना है जो दिल्ली में दूसरे शहरों से आते हैं.

इन सूचनापट्टों को लाईन एक (दिलशाद गार्डन-रिठाला), लाईन दो (जहांगीरपुरी-हूडा सिटी सेंटर) और लाईन तीन (द्वारका सेक्टर 21-नोएडा सिटी सेंटर, आनंद विहार) के बीच लगाया जाएगा.

Advertisement

डीएमआरसी के प्रवक्ता अनुज दयाल ने बताया ‘इस तरह के सूचनापट्टों पर दिल्ली मेट्रो के नेटवर्क, स्टेशनों के बारे में, ट्रेनों की समय-सारिणी के बारे में, किराए संबंधी जानकारी और दिल्ली शहर तथा इसके विभिन्न पर्यटन स्थलों के बारे में जानकारी विस्तृत रूप में उपलब्ध होगी.

Advertisement
Advertisement