scorecardresearch
 

अब वाइन का स्वाद जांचेगी ‘इलेक्ट्रॉनिक जीभ’

स्पेन के वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि उन्होंने एक ऐसी इलेक्ट्रॉनिक जीभ का निर्माण किया है जो देश की मशहूर फेनीले वाइन के स्वाद की जांच करेगी.

Advertisement
X
‘इलेक्ट्रॉनिक जीभ’ जांचेगी वाइन का स्वाद
‘इलेक्ट्रॉनिक जीभ’ जांचेगी वाइन का स्वाद

स्पेन के वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि उन्होंने एक ऐसी इलेक्ट्रॉनिक जीभ का निर्माण किया है जो देश की मशहूर फेनीले वाइन के स्वाद की जांच करेगी.

Advertisement

पढ़ें: रेडवाइन करता है मधुमेह पर काबू
ऑटोनोमा दा बार्सिलोना विश्वविद्यालय के एक दल ने इस जीभ का निर्माण किया है और यह विकसित गणितीय कार्यप्रणाली और इलेक्ट्रॉनिक संवेदक का इस्तेमाल कर स्पेन के विभिन्न फेनीले वाइनों या कावा के स्वाद की जांच करेगी.

गौरतलब है कि कावा को शैंपेन का विकल्प माना जाता है.

पढ़ें: अब आम की बेटी भी कही जा सकेगी शराब
‘रोबोटिक सोमिलियर’ नाम की यह इलेक्ट्रॉनिक जीभ बूट्र, ब्रूट नेचर और अन्य तरह की वाइन में फर्क बता सकती है और भविष्य में इसका उपयोग अन्य कई तरह की वाइनों में फर्क जानने के लिए किया जा सकता है.

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो देखने के लिए जाएं http://m.aajtak.in पर.

Advertisement
Advertisement