सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर अबतक आप अपने बिछुड़े दोस्तों से ही मुलाकात की होगी. लेकिन अब इसके माध्यम से आप दुश्मनों की भी सूची बनाकर रख सकते हैं.
फेसबुक यूजर अब एक नए एप्लिकेशन के जरिये अपने शत्रुओं की सूची बना सकेंगे. फेसबुक उपयोक्ता मुफ्त में उपलब्ध ‘एनमीग्राफ’ के जरिये अपने दुश्मनों सूची अपने एकाउंट से जोड़ सकते हैं. इतना नहीं फेसबुक पर मौजूद किसी उत्पाद, व्यक्ति अथवा कंपनी के खिलाफ ‘जंग’ की घोषणा भी कर सकते हैं.
अखबार डेली मेल मे छपी खबर के मुताबिक जैसे ही आप किसी को दुश्मन घोषित करते हैं वह आपके एकाउंट में ‘दुश्मनों की सूची’ में दिखने लगेगा और इस एप्लिकेशन का इस्तेमाल करने वाले दूसरे लोग भी इसे देख सकेंगे.
एप्लिकेशन का विकास करने वाले डलास स्थित टेक्सास विश्वविद्यालय के डीन टेरी ने इसे ‘सोशल मीडिया ब्लासफेमी’ (धर्म निंदा का अपराध) बताया है. उनका अनुमान है कि अगे फेसबुक इस एप्लिकेशन को हटा देगा.
30 लाख से अधिक लोगों द्वारा हस्ताक्षरित एक याचिका में फेसबुक में ‘नापसंद’ बटन उपलब्ध कराने की मांग की गई है. लेकिन अभी तक सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट इसे उपलब्ध नहीं करा सकी है.