बदायूं में भाजपा सांसद मेनका गांधी ने वोट के बदले नोट कांड में गिरफ्तार किये गए पूर्व सपा नेता अमर सिंह को कहा कि सिंह अब तो अपना मुंह खोलें, क्योंकि अब वो जेल में हैं और उन्हें किसी का डर नहीं होना चाहिये.
उत्तरप्रदेश के बरेली जिले के आंवला क्षेत्र से भाजपा सांसद मेनका ने क्षेत्र के बाढ़ग्रस्त इलाकों का दौरा करने के बाद कहा कि वोट-नोट कांड में जिसे फायदा हुआ, उसे कोई छू भी नहीं रहा है.
सिंह के साथ भाजपा के निर्दोष नेताओं को भी जेल में डाल दिया गया है. सिंह को अब तो अपना मुंह खोलना चाहिये, क्योंकि अब वो जेल में हैं और उन्हें किसी का डर नहीं होना चाहिये.
उन्होंने कहा कि अमर सिंह कांग्रेस की चापलूसी कर रहे थे. उन्हें उम्मीद थी कि उनके दो-तीन करीबी लोग केन्द्र में मंत्री बन जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.