पूरा देश जहां प्याज की आसमान छूती कीमतों को लेकर परेशान है वहीं राष्ट्रीय राजधानी में भी उसी राह पर चलता नजर आ रहा है. टमाटर की कीमतों में इस तेजी का कारण राष्ट्रीय राजधानी में आपूर्ति संबंधी दिक्कत के अलावा पाकिस्तान को इसका निर्यात भी है.
व्यापार सूत्रों ने बताया कि दिल्ली के खुदरा बाजारों में टमाटर की कीमत बढ़कर 40 रूपये प्रति किलो हो गयी है जो 10 दिन पहले 15.20 रूपये प्रति किलोग्राम थी.
टमाटर व्यापारी संघ के महासचिव सुभाष चुक ने बताया कि एशिया की सबसे बड़ी फल एवं सब्जी मंडी आजादपुर के बाजार में टमाटर का थोक मूल्य 10 दिन पहले के 10.15 रूपये प्रति किलोग्राम से बढ़कर बुधवार को 25 से 30 रूपये प्रति किलोग्राम हो गया. उन्होंने टमाटर कीमतों में तेजी का कारण बाजार में आपूर्ति में आई गिरावट को बताया.
चुक ने कहा कि 10 दिन पहले 40 ट्रक (एक ट्रक में आठ टन) टमाटर की आपूर्ति होती थी जो अब घटकर 8.10 ट्रक रह गई है.
टमाटर व्यापारी संघ के अध्यक्ष दर्शन लाल अरोड़ा ने राष्ट्रीय राजधानी के घरेलू बाजारों में कमी का कारण अच्छा मुनाफा कमाने के लिए बड़े पैमाने पर पाकिस्तान को किये गये निर्यात को भी बताया.