scorecardresearch
 

दिल्ली से चलने वाली शताब्दी ट्रेनों में लाइव टीवी प्रसारण

दिल्ली से चलने वाली शताब्दी ट्रेनों में यात्री अब अपनी यात्रा के दौरान मनपसंद टेलीविजन कार्यक्रमों का लुत्फ उठा सकेंगे.

Advertisement
X

Advertisement

दिल्ली से चलने वाली शताब्दी ट्रेनों में यात्री अब अपनी यात्रा के दौरान मनपसंद टेलीविजन कार्यक्रमों का लुत्फ उठा सकेंगे.

योजना को अंतिम रुप देने वाली उत्तर रेलवे के मुताबिक कुछ चुनिंदा शताब्दी ट्रेनों में बिना किसी शुल्क के यात्री लाइव टीवी से रूबरू हो सकेंगे.

उत्तर रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘ योजना के तहत, दिल्ली से रवाना होने वाली छह शताब्दी ट्रेनों की एक्जीक्यूटिव श्रेणी और कुर्सीयान में प्रत्येक सीट के पिछले हिस्से में आठ इंच स्क्रीन की एलसीडी टीवी लगाई जाएगी. ‘ अभी अमृतसर शताब्दी, कालका शताब्दी, लखनउ शताब्दी, अजमेर शताब्दी, भोपाल शताब्दी और देहरादून शताब्दी में यह व्यवस्था की जाएगी.

अधिकारी के मुताबिक, ‘शताब्दी के यात्रियों के लिए यह बिल्कुल मुफ्त सेवा होगी, जिससे वह समाचार, मनोरंजन चैनल सहित क्रिकेट मैचों का मजा ले सकेंगे.’ इस सेवा की शुरुआत से पहले उत्तर रेलवे ने कालका शताब्दी में इसका ट्रायल रन किया था. जिसका परिणाम काफी उत्साहजनक रहा. इसके लिए जल्द ही निविदा जारी की जाएगी.

Advertisement
Advertisement