scorecardresearch
 

'अग्नि-2' मिसाइल का परीक्षण सोमवार को संभव

भारत की परमाणु सक्षम अग्नि-2 मध्यम रेंज बैलेस्टिक मिसाइल का परीक्षण सोमवार को उड़ीसा के व्हीलर आईलैंड के इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज पर हो सकता है. इसकी मारक क्षमता 2000 किलोमीटर तक है.

Advertisement
X
'अग्नि-2' मिसाइल
'अग्नि-2' मिसाइल

भारत की परमाणु सक्षम अग्नि-2 मध्यम रेंज बैलेस्टिक मिसाइल का परीक्षण सोमवार को उड़ीसा के व्हीलर आईलैंड के इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज पर हो सकता है. इसकी मारक क्षमता 2000 किलोमीटर तक है.

Advertisement

रक्षा सूत्रों ने कहा, ‘‘स्वदेश निर्मित अत्याधुनिक मिसाइल का परीक्षण व्हीलर आईलैंड में आईटीआर से होना है, जो चांदीपुर रक्षा आधार समुद्र से करीब 70 किलोमीटर दूर है.’’

उन्होंने कहा कि अग्नि द्वितीय मिसाइल के प्रस्तावित परीक्षण के लिये आईटीआर में रेंज एकीकरण का काम पूरा हो गया है और मिसाइल की उपप्रणाली में अंतिम जांच के बाद मिशन को सोमवार को शुरू किया जाएगा.

सूत्रों ने कहा कि सेना द्वारा यह उपयोगिता परीक्षण है और स्ट्रैटजिक फोर्सेस कमांड आईटीआर द्वारा मुहैया कराये गये साजो-सामान के साथ इसका परीक्षण करेगा.

उन्होंने कहा, ‘‘परीक्षण के लिये आवश्यक सभी तैयारियां कर ली गई हैं और अगर सब कुछ ठीक रहा तो कल तय कार्यक्रम के मुताबिक परीक्षण किया जाएगा.’’ उन्होंने कहा कि परीक्षण के दौरान वरिष्ठ अधिकारी, विशेषज्ञ और वैज्ञानिक मौजूद रहेंगे.

Advertisement
Advertisement