सरकार ने कहा कि आतंकवादी समूहों के निशाने पर देश के परमाणु प्रतिष्ठान प्रमुखता से बने हुए हैं.
गृह राज्यमंत्री एम रामचन्द्रन ने बुधवार को राज्यसभा को एक सवाल के लिखित जवाब में यह जानकारी दी. उन्होंने कहा, ‘‘मौजूदा सुरक्षा परिदृश्य के मद्देनजर परमाणु प्रतिष्ठान आतंकवादी समूहों और अन्य गुटों के निशाने पर प्रमुखता से बने हुए हैं.’’
उन्होंने कहा कि परमाणु ऊर्जा विभाग परमाणु बिजली संयंत्रों और अन्य प्रतिष्ठानों में विभिन्न अनिवार्य सुरक्षा मानकों को लागू करता है और निगरानी करता है.
मंत्री ने कहा कि केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल और राज्य पुलिस द्वारा मुहैया कराई जाने वाली सुरक्षा के अलावा केन्द्रीय सुरक्षा एजेंसियों द्वारा सुझाये गये सुरक्षा के अतिरिक्त उपायों को भी लागू किया जाता है. केन्द्रीय सुरक्षा एजेंसियां नियमित तौर पर परमाणु प्रतिष्ठानों की सुरक्षा की समीक्षा करती है.