नोएडा के आरुषि-हेमराज हत्याकांड मामले में जेल में बंद नूपुर तलवार को सोमवार को सर्वोच्च न्यायालय से जमानत मिल गई.
आरुषि का शव 16 मई, 2008 को उसके नोएडा स्थित आवास पर मिला था. अगले ही दिन घर की छत से घरेलू नौकर हेमराज का शव मिला था. नूपुर मामले में आरोपी हैं.