scorecardresearch
 

दिल्ली में नर्सरी में दाखिले की प्रक्रिया एक जनवरी से

दिल्ली सरकार ने कहा है कि राष्ट्रीय राजधानी के स्कूलों में नर्सरी में दाखिले की प्रक्रिया एक जनवरी से शुरू होगी और यह 31 मार्च तक चलेगी.

Advertisement
X

दिल्ली सरकार ने कहा है कि राष्ट्रीय राजधानी के स्कूलों में नर्सरी में दाखिले की प्रक्रिया एक जनवरी से शुरू होगी और यह 31 मार्च तक चलेगी.

Advertisement

राज्य के शिक्षा मंत्री अरविंदर सिंह लवली ने बताया कि स्कूलों के प्राचार्य से नर्सरी कक्षाओं में दाखिले के दिशानिर्देश तैयार करने के लिये सुझाव मांगे गये हैं. इसमें ‘शिक्षा का अधिकार कानून’ के प्रावधानों को भी शामिल किया गया है. उन्होंने कहा कि यह मुद्दा सोमवार को दिल्ली केबिनेट के समक्ष उठाया जाएगा.

लवली ने इससे पहले निजी स्कूलों को प्रासंगिक दिशानिर्देश किये जाने से पहले दाखिले की प्रक्रिया शुरू नहीं करने की चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि इस आदेश का उल्लंघन करने वाले के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी. अधिकारियों ने बताया कि सभी निजी स्कूलों को 25 फीसदी सीट गरीब छात्रों के लिये आरक्षित करना होगा तथा सरकार इन छात्रों के लिये स्कूलों को वित्तीय मदद मुहैया करेगी.

Advertisement
Advertisement