देश के सबसे बड़े भारतीय स्टेट बैंक के पिछले एक दशक के सबसे कम तिमाही आमदनी के नतीजों की मार से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स मंगलवार को 208 अंक नीचे आ गया. इसके साथ ही बाजार में पेट्रोलियम कंपनियों का ईंधन सब्सिडी का बोझ बढ़ने को लेकर चिंता दिखी.
बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 207.68 अंक गिरकर 18,137.35 अंक पर आ गया. सोमवार को भी सेंसेक्स में 186.25 अंक की गिरावट आई थी. बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में एसबीआई के शुद्ध लाभ में भारी गिरावट से आज उसके शेयरों में पिछले दो साल की सबसे बड़ी गिरावट आई.
इसी तरह नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 60.05 अंक लुढ़ककर 5,438.95 अंक रह गया. कारोबार के दौरान इसने दिन का निचला स्तर 5,421.05 भी छुआ. ब्रोकरों ने कहा कि तिमाही आमदनी में कमी, पेट्रोल कीमतों में बढ़ोतरी के बाद महंगाई को लेकर चिंता और वैश्विक शेयर बाजारों में गिरावट जैसे नकारात्मक तत्वों से बाजार पर मंदड़ियों का कब्जा हो गया.
ब्रोकरों ने कहा कि देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई के खराब तिमाही प्रदर्शन से बाजार को बड़ा झटका लगा है. इससे बैंकिंग शेयर लुढ़क गए. इसके साथ ही ईंधन सब्सिडी चिंताओं की वजह से रिफाइनरी और तेल कंपनियों के शेयरों पर भी दबाव रहा. एसबीआई का शेयर 203.70 रुपये की गिरावट के साथ 2,413.60 रुपये का रह गया. यह बैंक के शेयर में जुलाई, 2009 के बाद सबसे बड़ी गिरावट है.
तीस शेयरों के सेंसेक्स में सबसे ज्यादा भारांश रखने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 23.90 रुपये गिरकर 920.40 रुपये का रह गया. इन्फोसिस का शेयर 5.80 रुपये की गिरावट के साथ 2,843.95 रुपये पर बंद हुआ. सबसे बड़ी तेल उत्पादक ओएनजीसी के शेयर में 19.95 रुपये की गिरावट आई और यह 277.55 रुपये पर आ गया. इसी तरह ऑयल इंडिया का शेयर 66.80 रुपये की गिरावट के साथ 1,289.20 रुपये पर बंद हुआ.