सार्वजनिक क्षेत्र की कम्पनी, तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) अगस्त से बिहार के किशनगंज में दो स्थानों पर तेल एवं प्राकृतिक गैस की खोज के लिए खुदाई शुरू करेगी. राज्य के मुख्यमंत्री कार्यालय के एक अधिकारी ने शनिवार को कहा कि ओएनजीसी ने अगले माह से किशनगंज में खुदाई शुरू करने का फैसला किया है.
कम्पनी ने बिहार के पूर्णिया, अररिया, किशनगंज और कटिहार जिले में 1990 के दशक में हाइड्रोकार्बन का अन्वेषण किया था. कम्पनी ने 2007-08 में फिर से अन्वेषण शुरू किया था.
कम्पनी के अधिकारी ने कहा, 'कम्पनी ने तेल और प्राकृतिक गैस की खोज के लिए दो स्थानों पर खुदाई करने का फैसला किया है.'