उत्तराखंड सरकार और तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) के संयुक्त तत्वाधान में करीब 250 करोड़ की लागत से बनने वाले अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम और स्पोटर्स कांपलेक्स का शिलान्यास किया जाएगा.
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राजीव गांधी अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम और मेगा स्पोटर्स कांपलेक्स के यहां रायपुर स्थित महाराणा प्रताप स्पोटर्स कालेज में शिलान्यास के दौरान मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा के अलावा केंद्रीय संसदीय कार्य राज्य मंत्री और आईपीएल अध्यक्ष राजीव शुक्ला और ओएनजीसी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक सुधीर वासुदेवा भी मौजूद रहेंगे.
बहुगुणा ने गत नौ नवंबर को राज्य स्थापना दिवस के दिन घोषणा की थी कि विश्वस्तरीय क्रिकेट स्टेडियम और स्पोटर्स कांपलेक्स में एक अकादमी भी बनायी जायेगी. उन्होंने बताया 23 एकड़ में बनने वाले इस मेगा प्रोजेक्ट के लिये जमीन की व्यवस्था राज्य सरकार द्वारा की जा रही है.
स्टेडियम के निर्माण पर आने वाली 100 करोड़ रूपये की लागत का व्यय ओएनजीसी द्वारा वहन किया जायेगा जबकि स्पोटर्स कांपलेक्स और एकेडमी पर आने वाला 100-150 करोड़ रूपये का खर्च उत्तराखंड वहन करेगा.
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस स्टेडियम में अन्य खेलों के लिये भी व्यवस्था होगी और आने वाले दो तीन सालों के भीतर देहरादून शहर का यह एक बड़ा आर्कषण बन जायेगा.