मनमोहन सिंह और बराक ओबामा ने सोमवार को वार्ता के दौरान एक दूसरे की जमकर सराहना की.
अमेरिकी राष्ट्रपति ने जहां मनमोहन सिंह को भारत-पाक तनाव कम करने की दिशा में ईमानदारी से प्रयास करने वाला बताया वहीं भारतीय प्रधानमंत्री ने ओबामा को ‘निजी दोस्त और करिश्माई नेता’ बताते हुए कहा कि विश्व की जनता की शांति, सुरक्षा और कल्याण के लिए अपने नजरिये के जरिए उन्होंने दुनिया भर में गहरी छाप छोड़ी है.
हैदराबाद हाउस में लंबी द्विपक्षीय बातचीत के बाद ओबामा ने सिंह को अपना ‘दोस्त’ बताया और प्रधानमंत्री तथा उनकी पत्नी गुरशरण कौर का उनकी ‘बेहतरीन मेहमाननवाजी और रात्रिभोज’ के लिए धन्यवाद किया. मनमोहन ने ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल के सम्मान में रविवार रात अपने आवास पर भोज दिया था.
प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं एक निजी दोस्त, एक करिश्माई नेता के रूप में राष्ट्रपति का स्वागत करता हूं, जिन्होंने दुनिया के सभी लोगों और राष्ट्रों के लिए शांति, सुरक्षा और कल्याण का समग्र नजरिया पेश कर पूरे विश्व पर अपनी गहरी छाप छोडी है.
उन्होंने कहा कि ओबामा और उनकी पत्नी ने अपनी गर्मजोशी, शालीनता और दुनिया के दो महान लोकतांत्रिक देशों के बीच संबंध मजबूत करने की प्रतिबद्धता दिखाकर भारत के लोगों पर भी गहरी छाप छोडी है.
ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि ओबामा और सिंह ने एक दूसरे की तारीफ की है. इससे पहले जब सिंह पिछले साल अमेरिका गये थे, ओबामा ने उन्हें ऐसा ईमानदार और निष्ठावान व्यक्ति बताया था, जिसने भारत को उत्कृष्ट आर्थिक विकास दर हासिल करने में मदद की.