scorecardresearch
 

ओबामा दंपती के प्रशंसक हुए स्कूली बच्चे

भारत आये अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल ओबामा ने रविवार को अपनी यात्रा को तब अनौपचारिक रंग दे दिया जब वे दोनों शहर के एक स्कूल के दिवाली के उत्सव में शरीक हुए और वहां उन्होंने अपनी गर्मजोशी और सहज बर्ताव से कई विद्यार्थियों को अपना प्रशंसक बना लिया.

Advertisement
X

Advertisement

भारत आये अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल ओबामा ने रविवार को अपनी यात्रा को तब अनौपचारिक रंग दे दिया जब वे दोनों शहर के एक स्कूल के दिवाली के उत्सव में शरीक हुए और वहां उन्होंने अपनी गर्मजोशी और सहज बर्ताव से कई विद्यार्थियों को अपना प्रशंसक बना लिया.

दीप प्रज्ज्वलन करने, पारंपरिक मराठी लोकनृत्य ‘कोली’ पर थिरकने और पर्यावरण तथा भूमंडलीय तापमान में वृद्धि के विषय पर लगायी गयी प्रदर्शन को ध्यानपूर्वक देखने वाले ओबामा और मिशेल ने दक्षिण मुंबई के होली नेम स्कूल के बच्चों को प्रभावित कर दिया.

दंपती ने बच्चों से मुक्त तरीके से बातचीत की, उन्हें ऑटोग्राफ दिये और विद्यार्थियों तथा उनके अभिभावकों के साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं.

ओबामा और मिशेल से मिलने के बाद उत्साहित एक छात्र ने कहा कि यह हमारे तथा हमारे स्कूल के लिये स्वर्णिम मौका था.

Advertisement

नृत्य प्रस्तुति में भाग लेने वाले एक अन्य छात्र ने कहा कि हमें तैयारियों के लिये काफी कम वक्त मिला था. हमारी छहमाही परीक्षा 30 अक्तूबर को खत्म हुई और उसके बाद हमने दीपावली की छुट्टियां मनाने के बजाय ओबामा दंपती के स्वागत की तैयारियां शुरू कीं लेकिन हम इससे खुश हैं.

Advertisement
Advertisement