भारत आये अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल ओबामा ने रविवार को अपनी यात्रा को तब अनौपचारिक रंग दे दिया जब वे दोनों शहर के एक स्कूल के दिवाली के उत्सव में शरीक हुए और वहां उन्होंने अपनी गर्मजोशी और सहज बर्ताव से कई विद्यार्थियों को अपना प्रशंसक बना लिया.
दीप प्रज्ज्वलन करने, पारंपरिक मराठी लोकनृत्य ‘कोली’ पर थिरकने और पर्यावरण तथा भूमंडलीय तापमान में वृद्धि के विषय पर लगायी गयी प्रदर्शन को ध्यानपूर्वक देखने वाले ओबामा और मिशेल ने दक्षिण मुंबई के होली नेम स्कूल के बच्चों को प्रभावित कर दिया.
दंपती ने बच्चों से मुक्त तरीके से बातचीत की, उन्हें ऑटोग्राफ दिये और विद्यार्थियों तथा उनके अभिभावकों के साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं.
ओबामा और मिशेल से मिलने के बाद उत्साहित एक छात्र ने कहा कि यह हमारे तथा हमारे स्कूल के लिये स्वर्णिम मौका था.
नृत्य प्रस्तुति में भाग लेने वाले एक अन्य छात्र ने कहा कि हमें तैयारियों के लिये काफी कम वक्त मिला था. हमारी छहमाही परीक्षा 30 अक्तूबर को खत्म हुई और उसके बाद हमने दीपावली की छुट्टियां मनाने के बजाय ओबामा दंपती के स्वागत की तैयारियां शुरू कीं लेकिन हम इससे खुश हैं.