अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने सोमवार को कहा कि ईरान के परमाणु मुद्दे के कूटनीतिक समाधान के लिए विकल्प अब भी खुले हैं. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक व्हाइट हाउस में इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ मुलाकात में ओबामा ने दोहराया कि ईरान के पास परमाणु हथियार हों यह अस्वीकार्य है. ओबामा ने जोर देते हुए कहा कि ईरान मसले पर सभी विकल्प खुले हैं.
ओबामा ने इजरायल की सुरक्षा की प्रतिबद्धता जाहिर करते हुए कहा कि वाशिंगटन ईरान पर दबाव बनाए रखेगा. उन्होंने कहा कि उनके प्रशासन का यह लक्ष्य है कि ईरान को परमाणु बम हासिल करने से रोका जाए.
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की वाशिंगटन यात्रा से पूर्व मीडिया में इस तरह की खबरें आई थीं कि अपनी वाशिंगटन यात्रा के दौरान वह अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से ईरान पर हमला के लिए उसे खुले तौर पर चेतावनी देने के लिए कहेंगे.
समाचार एजेंसी 'एकेआई' के मुताबिक इजरायल के समाचार पत्र 'हारेत्ज' ने इजरायली सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से बताया कि नेतन्याहू चाहते हैं कि ओबामा अपने अस्पष्ट बयानों से आगे बढ़ें और कहें कि ईरान के संदिग्ध परमाणु हथियार कार्यक्रम को लेकर सभी विकल्प खुले हैं.
ज्ञात हो कि इजरायल के प्रधानमंत्री की वाशिंगटन यात्रा सोमवार से शुरू हुई.
अधिकारी ने बताया कि नेतन्याहू चाहते हैं कि ओबामा बिना लाग-लपेट के कहें कि वाशिंगटन सैन्य अभियान की तैयारी में है.
अधिकारी के मुताबिक इजरायल को लगता है कि ओबामा द्वारा इस तरह का बयान देने से ईरान पर दबाव और बढ़ जाएगा.