scorecardresearch
 

ओबामा ने मुबारक से प्रदर्शनकारियों की धरपकड़ रोकने को कहा

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने मिस्र के अपने समकक्ष होस्नी मुबारक से फोन पर बात की और उनसे प्रदर्शनकारियों की धरपकड़ रोकने को कहा.

Advertisement
X

Advertisement

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने मिस्र के अपने समकक्ष होस्नी मुबारक से फोन पर बात की और उनसे प्रदर्शनकारियों की धरपकड़ रोकने को कहा.

ओबामा ने कहा कि उनका देश मिस्र की जनता के अधिकारों के समर्थन में खड़ा रहेगा और उनके बेहतर भविष्य के लिए उनकी सरकार के साथ काम करता रहेगा.

मुबारक के साथ करीब 30 मिनट की बातचीत में ओबामा ने कहा कि शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों के खिलाफ मिस्र के अधिकारियों को किसी भी तरह की हिंसा करने पर संयम बरतना चाहिए.

ओबामा ने प्रेस को जारी अपने बयान में कहा कि मिस्र के लोगों के जो अधिकार हैं वह और देशों के लोगों के भी हैं. इनमें अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता, अपना भविष्य तय करने की क्षमता और शांतिपूर्ण तरीके से एकजुट होने के अधिकार शामिल हैं. माानवाधिकार भी हैं. अमेरिका इन सभी अधिकारों को लेकर उनके साथ है.

Advertisement

अमेरिकी राष्ट्रपति ने जब मुबारक से बात की, उससे पहले मुबारक राष्ट्र को संबोधित कर चुके थे जिसमें उन्होंने अपने पूरे मंत्रिमंडल को इस्तीफा देने का आदेश दिया था.

ओबामा ने मिस्र की सरकार से इंटरनेट और सेलफोन सेवाएं बहाल करने को भी कहा. ये सेवाएं विरोध प्रदर्शन शुरू होने के बाद से निलंबित कर दी गई थीं.{mospagebreak}
उन्होंने प्रदर्शनकारियों के लिए अपनी टिप्पणी में कहा ‘सड़कों पर प्रदर्शन करने वालों पर अपनी बात शांतिपूर्वक कहने की जिम्मेदारी है. हिंसा और विनाश से वह सुधार नहीं होंगे जो प्रदर्शनकारी चाहते हैं.’ अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि मिस्र के लोगों की महत्वाकांक्षा के अनुरूप राजनीतिक, सामाजिक और आर्थिक सुधारों के अभाव में जनता की पीड़ा बढ़ती गई. उन्होंने कहा कि मुबारक ने अपने संबोधन में बेहतर लोकतंत्र और व्यापक आर्थिक अवसर देने की बात कही है.

ओबामा ने कहा ‘मैंने उनसे उनके संबोधन के बाद बात की और उनसे कहा कि अपने शब्दों पर अमल की जिम्मेदारी, ठोस कदम उठाने और कार्रवाई करने की जिम्मेदारी उनकी है ताकि वादे पूरे किए जा सकें.’ उन्होंने कहा कि हिंसा से मिस्र की जनता की शिकायतों का हल नहीं होगा.

Advertisement
Advertisement