scorecardresearch
 

जरूरी हुआ तो दोहराई जायेगी ऐबटाबाद की कार्रवाई: ओबामा

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि ओसामा बिन लादेन की तरह बड़े आतंकवादियों के छिपे होने के बारे में जानकारी मिली तो वह फिर से ऐबटाबाद जैसी कार्रवाई का आदेश देने में कोई संकोच नहीं करेंगे.

Advertisement
X
ओबामा
ओबामा

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि ओसामा बिन लादेन की तरह बड़े आतंकवादियों के छिपे होने के बारे में जानकारी मिली तो वह फिर से ऐबटाबाद जैसी कार्रवाई का आदेश देने में कोई संकोच नहीं करेंगे.

Advertisement

पाकिस्तान के ऐबटाबाद में बीते दो मई को अमेरिकी सुरक्षा बलों ने अलकायदा सरगना ओसामा बिन लादेन को मार गिराया था. अपनी ब्रिटेन यात्रा की पूर्व संध्या पर बीबीसी के साथ बातचीत में ओबामा ने कहा कि उन्हें पाकिस्तान की संप्रभुता का ख्याल है, लेकिन अमेरिका हाथ पर हाथ धरे साजिशों को पनपने नहीं दे सकता.

पाकिस्तान अथवा किसी संप्रभु क्षेत्र में तालिबान नेता मुल्ला उमर या अलकायदा के किसी शीर्ष नेता की मौजूदगी की खबर के बाद कार्रवाई को लेकर पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो अमेरिका एकतरफा कार्रवाई करेगा.

उन्होंने कहा ‘‘हमारा काम संयुक्त राज्य की सुरक्षा करना है. पाकिस्तान की संप्रभुता को लेकर हमारे मन में बहुत सम्मान है, लेकिन अमेरिका किसी को भी इस बात की अनुमति नहीं दे सकता कि कोई उसके अथवा सहयोगी देशों के नागरिकों के खिलाफ योजना बनाये और अमेरिका उस पर कार्रवाई न करें.’’

Advertisement

ओबामा ने कहा ‘‘हम किसी को भी इस प्रकार की सक्रिय साजिश को अंजाम देने की अनुमति नहीं दे सकते और ये भी कि अमेरिका उस पर कार्रवाई भी न करें.’’

Advertisement
Advertisement