scorecardresearch
 

ओबामा ने कहा, मिस्र में तत्काल बदलाव जरूरी

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अस्थिरता के दौर से गुजर रहे मिस्र में तत्काल व्यवस्थित बदलाव शुरू करने की जरूरत पर बल दिया है.

Advertisement
X
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अस्थिरता के दौर से गुजर रहे मिस्र में तत्काल व्यवस्थित बदलाव शुरू करने की जरूरत पर बल दिया है.

Advertisement

मिस्र के राष्ट्रपति हुस्नी मुबारक से आधे घंटे तक हुई बातचीत के बाद व्हाइट हाउस में ओबामा ने अपने भाषण में कहा, ‘मैंने राष्ट्रपति मुबारक से हुई बातचीत में उन्हें मिस्र में व्यवस्थित रूप से शांतिपूर्ण बदलाव की तत्काल जरूरत पर बल दिया है.’ एक हफ्ते से भी कम समय के अंदर मुबारक से अपनी दूसरी बातचीत में ओबामा ने कहा कि मिस्र में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराए जाने चाहिए ताकि वहां के लोगों की आकांक्षाओं को मूर्त रूप दिया जा सके. उन्होंने कहा कि बदलाव की इस प्रक्रिया में विपक्षी दलों को भी पूरा मौका मिलना चाहिए.

ओबामा ने हिंसा का विरोध करते हुए कहा कि अस्थिरता के इस माहौल में जिस तरह मिस्र की सेना ने जनता का दमन नहीं किया है वह काबिले तारीफ है. उन्होंने कहा कि मैंने मुबारक से यह कहा है कि हम सभी को जनता की बदलाव की मांग को स्वीकार करना चाहिए.

Advertisement

राष्ट्रपति ओबामा ने कहा कि वह अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता, सभा करने की स्वतंत्रता और सूचना पाने की स्वतंत्रता पाने के नागरिकों के अधिकार के समर्थक हैं और अमेरिका वैश्विक स्तर पर लोकतंत्र और मानवीय अधिकारों का समर्थन करता रहेगा.

ओबामा ने मिस्र के युवाओं को वहां की नियति का निर्माता बताते हुए कहा कि वह मिस्र के साथ अपने मैत्रीपूर्ण संबंधों को बरकारार रखने के इच्छुक हैं.

गौरतलब है कि जनता तीन दशकों से मिस्र में सत्ता पर काबिज मुबारक से सत्ता छोड़ने की मांग को लेकर भारी विरोध कर रही है.

Advertisement
Advertisement