अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने टीवी पर संबोधन के जरिए ओसामा बिन लादेन की मौत की पुष्टि की.
ओबामा ने कहा कि हजारों निर्दोषों की हत्या करने वाला आतंकी ओसामा मारा गया. इस मौके पर उन्होंने 9/11 की दिल दहला देने वाली आतंकी वारदात का भी जिक्र किया.
ओबामा ने कहा कि पाकिस्तान के साथ चलाए गए ऑपरेशन में ओसामा मारा गया. उसकी मौत पाकिस्तान के अबोटाबाद में हुई. उन्होंने कहा कि सुबह पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी से उनकी बात हुई है.
ओबामा ने कहा कि ओसामा के ठिकाने का पता एक हफ्ते पहले ही चल चुका था. अफगानिस्तान की सीमा के पास उसकी मौजूदगी की खबर लगातार मिल रही थी. अंतत: ओबामा के निर्देश पर ही उसके सही ठिकाने का पता चलते ही हमला कर दिया गया और उसकी मौत हो गई.
इस घटना में किसी अमेरिकी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. ओबामा ने स्पष्ट किया कि यह इस्लाम के खिलाफ जंग नहीं है.