अमेरिका का ऋण संकट फिलहाल टल गया लगता है. अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि प्रमुख सांसदों के बीच वित्तीय घाटा कम करने और कर्ज भुगतान में चूक होने से बचने के मामले में सहमति बनी है.
कर्ज की किस्त के जरूरी भुगतान में एक बार चूक होने पर अमेरिकी अर्थव्यवस्था के लिये इसके घातक परिणाम होते. समझौता होने के बाद ओबामा ने व्हइट हाउस प्रेस को देर रात बताया, ‘दोनों सदनों में दोनों पार्टियों के नेताओं के बीच समझौता हो गया है. यह समझौता घाटा कम करने और समय पर भुगतान में मदद करेगा. कर्ज का भुगतान समय पर नहीं होने से अमेरिकी अर्थव्यवस्था के लिये खतरनाक स्थिति होती.’
उन्होंने बताया, ‘समझौते के पहले भाग के तौर पर अगले दस साल में खर्चों में एक हजार अरब डालर की कटौती होगी, इस प्रक्रिया को दोनों ही पक्ष जल्द शुरू करने के पक्ष में हैं.’ उन्होंने कहा, ‘कटौती के परिणामस्वरूप सालाना घरेलू खर्च पिछले कई सालों में सबसे कम होगा. फिर भी यह ऐसा स्तर होगा जहां हम शिक्षा और अनुसंधान जैसे रोजगार सृजन वाले कार्यों में निवेश कर सकेंगे.’ दोनों दलों के बीच हुये इस समझौते के बाद कर्ज सीमा बढ़ेगी और खर्चों में 2,000 अरब डालर से लेकर 3,000 अरब डालर के बीच कटौती होगी.
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो देखने के लिए जाएं http://m.aajtak.in/ पर.