अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने बगराम एयरबेस पर पवित्र कुरान को जलाए जाने की घटना को लेकर अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई को पत्र लिखकर घटना पर अफसोस जताने के साथ ही माफी भी मांगी है.
इस संबंध में ओबामा का पत्र अफगानिस्तान में अमेरिकी राजदूत रेयान क्रोकर द्वारा गुरुवार दोपहर बाद करजई को सौंपा गया. राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता टोनी विटोर ने यह जानकारी दी है.
विटोर ने बताया, ‘20 फरवरी को फोन पर हुई बातचीत के बाद राष्ट्रपति ने करजई को एक पत्र भेजा है जिसमें हमारे दीर्घावधि संबंधों से जुड़े मुद्दों पर व्यापक विचार विमर्श को जारी रखने की बात कही गयी है.’ उन्होंने बताया, ‘पत्र में राष्ट्रपति ने घटना पर अफसोस जताने के साथ ही माफी मांगी है.’ इस घटना को लेकर अफगानिस्तान में तीन दिन तक भीषण अमेरिका विरोधी प्रदर्शन हुए जिनमें कम से कम 12 प्रदर्शनकारी मारे गए.