लीबिया पर गठबंधन सेना के हवाई हमले के बीच अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने संभावना जताई है कि लीबियाई शासक मुअम्मर गद्दाफी अपने देश से बाहर भागने के विकल्पों पर विचार कर रहे हैं.
हिलेरी ने एक साक्षात्कार में कहा कि गद्दाफी के लीबिया से भागने का ओबामा प्रशासन स्वागत करेगा. उन्होंने कहा, ‘‘हमने सुना है कि गद्दाफी के नजदीकी लोग दुनिया भर में अपने जानने वालों से संपर्क कर रहे है. यह नहीं पता कि वह किसी स्थान पर जाने की योजना बना रहे हैं.’’
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे नहीं पता कि दूसरे देशों में अपने जानने वालों से गद्दाफी खुद संपर्क कर रहे हैं. इतना जरूर कह सकती हूं कि उनके नजदीकी लोग इस काम में जुटे हुए हैं.’’ गद्दाफी ने कहा है कि वह लीबिया में ही रहेंगे और हमला करने वालों को पराजित किया जाएगा.
इस बारे में अमेरिकी विदेश मंत्री ने कहा, ‘‘मैं व्यक्तिगत तौर पर यह मानती हूं कि गद्दाफी लोगों को धोखे में रखने के लिए नाटक कर रहे हैं और असलियत यह है कि वह भागने की योजना बना रहे हैं. ओबामा प्रशासन ऐसे कदम का स्वागत करेगा.’’{mospagebreak}
हिलेरी ने कहा, ‘‘लीबिया पर कार्रवाई के जरिए हम अंतरराष्ट्रीय समुदाय को यह स्पष्ट कर देना चाहते हैं कि हम गद्दाफी को सत्ता से दूर करना चाहते हैं, ताकि लीबिया के नागरिकों का भविष्य बदला जा सके.’ लीबिया पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव के प्रति अमेरिका की शत-प्रतिशत प्रतिबद्धता जताते हुए हिलेरी ने कहा कि उनका उद्देश्य आम नागरिकों की सुरक्षा करना है.
उन्होंने कहा कि लीबिया में अगर वास्तविक तौर पर कोई विपक्ष उभर कर सामने आता है तो हम उसे पूरा सहयोग करेंगे. कज्जाफी के एक बेटे की मौत की खबरों पर क्लिंटन ने कहा कि उन्होंने भी इसके बारे में सुना तो है, मगर इसकी पुष्टि नहीं कर सकती हैं क्योंकि इसके पर्याप्त प्रमाण नहीं हैं.