scorecardresearch
 

अपनी भारत यात्रा को लेकर बहुत उत्सुक हैं ओबामा

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने सोमवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात कर द्विपक्षीय संबंधों पर व्यापक विचार-विमर्श किया और नवंबर में अपनी भारत यात्रा को लेकर गहरी उत्सुकता जाहिर की.

Advertisement
X

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने सोमवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात कर द्विपक्षीय संबंधों पर व्यापक विचार-विमर्श किया और नवंबर में अपनी भारत यात्रा को लेकर गहरी उत्सुकता जाहिर की.

Advertisement

पिछले दो माह के दौरान ओबामा और मनमोहन की यह दूसरी मुलाकात थी. जी-20 शिखर सम्मेलन के मौके पर हुई इस मुलाकात में दोनों नेताओं ने मंदी के दौर से उबरती वैश्विक अर्थव्यवस्था और परस्पर सरोकार के अन्य मुद्दों पर विचार विमर्श किया.

ओबामा का आगामी नवम्बर में भारत आने का कार्यक्रम है. मनमोहन का स्वागत करते हुए ओबामा ने उन्हें ‘‘अच्छा दोस्त’’ करार दिया और कहा कि उनकी अटूट मान्यता है कि भारतीय प्रधानमंत्री द्वारा न सिर्फ अपने देश बल्कि विश्व को दिये गए असाधारण नेतृत्व ने कई बार मुश्किल वक्त से उबरने में हमारी मदद की है.{mospagebreak}ओबामा ने शुरुआती बातचीत में कहा कि भारत आने का न्यौता स्वीकार कर वह बहुत प्रसन्न हैं. उन्होंने कहा ‘‘इस दौरे के लिए मैं बहुत उत्सुक हूं और मैं जानता हूं कि प्रधानमंत्री और उनकी पत्नी हमारा भव्य स्वागत करेंगे.’’ ओबामा ने कहा ‘‘हम इसलिए भी रोमांचित हैं क्योंकि भारत ने दुनिया के सामने राजनीतिक, सामाजिक और आर्थिक मिसालें पेश की हैं और वह पूर्व में भी ऐसा करता रहा है.’’

Advertisement

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा ‘‘आपकी मित्रता के लिए बहुत बहुत धन्यवाद. हम आने वाले महीनों में आपके साथ काम करने तथा भारत आने के लिए उत्सुक हैं. हम जानते हैं कि भारत में वह हमारा सार्थक प्रवास होगा.’’

मनमोहन सिंह की तारीफों के पुल बांधते हुए ओबामा ने कहा कि कि जी 20 सम्मेलन में जब प्रधानमंत्री बोलते हैं तो लोग सुनते हैं. इसका कारण खास तौर पर उनका आर्थिक मुद्दों पर व्यापक ज्ञान है.

Advertisement
Advertisement