अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भारत वासियों को इकसठवें गणतंत्र दिवस की बधाई दी है.
अपने संदेश में ओबामा ने कहा कि भारत और अमेरिका दोनों स्वतंत्रता और धार्मिक सहिष्णुता जैसे मूल्यों पर यकीन रखते हैं. उन्होंने उम्मीद जताई कि दोनों देशों के बीच संबंध औऱ मधुर होंगे.
ओबामा ने कहा कि इस गणतंत्र दिवस की अहमियत कुछ खास है, क्योंकि इस साल भारत अपनी डायमंड जुबली मना रहा है. ओबामा ने कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि पीएम मनमोहन सिंह को उन्होंने अपना पहला राजकीय मेहमान बनाया.