अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने लीबिया के खिलाफ प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है जिसके तहत वहां के नेता मुअम्मर गद्दाफी उनके परिवार और वफादारों की सम्पत्ति जब्त की जायेगी.
ओबामा ने शुक्रवार देर रात इस आशय के शासकीय आदेश को जारी करने के बाद एक बयान में कहा कि मुअम्मर अल गद्दाफी की सरकार ने अंतरराष्ट्रीय मानदंडों और मर्यादा का उल्लंघन किया है, लिहाजा उन्हें जरूर जवाबदेह बनाया जाना चाहिये.
उन्होंने कहा कि ये प्रतिबंध गद्दाफी सरकार के खिलाफ हैं जबकि लीबिया की जनता की सम्पत्ति की रक्षा की जायेगी.
इससे पहले लीबिया के शासक मुअम्मर गद्दाफी के शासन पर एकपक्षीय प्रतिबंध लगाते हुए अमेरिका ने लीबिया के साथ सैन्य संबंधों को निरस्त कर दिया है और राजधानी त्रिपोली में अपना दूतावास भी अस्थायी रुप से बंद कर दिया है.
व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जे कार्ने ने कहा कि लीबिया के खिलाफ और भी प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं, जिसकी घोषणा कुछ समय बाद की जा सकती है.
अमेरिका सामूहिक कार्रवाई के वास्ते वैश्विक स्तर के सहयोगियों से भी बातचीत कर रहा है, जिससे लीबियाई सरकार पर कार्रवाई की जा सके. इस संबंध में यूरोपीय सहयोगियोंे संयुक्त राष्ट्र से भी बातचीत की जा रही है.
कार्ने ने यह भी कहा कि अमेरिका का लीबिया के साथ सीमित सैन्य कारोबार निरस्त कर दिया गया है.
विदेश विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि त्रिपोली स्थित अमेरिकी दूतावास को बंद कर दिया गया है.