scorecardresearch
 

ओबामा का लोकप्रियता का ग्राफ नीचे गिरा

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की लोकप्रियता का ग्राफ इस सप्ताह काफी नीचे गिरकर औसतन 40 फीसदी रह गया. राष्ट्रपति बनने के बाद पहली बार उनकी लोकप्रियता का स्तर इतना नीचे गया है.

Advertisement
X
बराक ओबामा
बराक ओबामा

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की लोकप्रियता का ग्राफ इस सप्ताह काफी नीचे गिरकर औसतन 40 फीसदी रह गया. राष्ट्रपति बनने के बाद पहली बार उनकी लोकप्रियता का स्तर इतना नीचे गया है.

Advertisement

सर्वेक्षण संस्था ‘गैलप’ के मुताबिक आठ से 14 अगस्त के बीच ओबामा की लोकप्रियता का आंकड़ा औसतन 40 फीसदी तक आ गया. इस सप्ताह में 11-13 अगस्त के दौरान ओबामा की लोकप्रियता गिरकर 39 फीसदी तक पहुंच गई. 12-14 अगस्त तक उनकी लोकप्रियता का ग्राफ 41 फीसदी रहा.

संस्था ने कहा, ‘राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के नाटकीय घटनाक्रम को देखते हुए यह पता करना कठित है कि राष्ट्रपति के कामकाज की लोकप्रियता किन कारणों से नीचे गई है.’ गैलप का कहना है, ‘मौजूदा हालात में यह मानना तर्कसंगत है कि बीते कुछ सप्ताह के घटनाक्रमों का असर उनकी लोकप्रियता पर हुआ है.’

अमेरिका में द्वितीय विश्व युद्ध के बाद 10 अमेरिकी राष्ट्रपति दोबारा चुनाव में खड़े हुए. इनमें से ऐसा कोई राष्ट्रपति दोबारा नहीं चुना जा सका, जिसकी लोकप्रियता का आंकड़ा 48 फीसदी से नीचे चला गया था.

Advertisement
Advertisement