भारतीय उद्योग जगत की प्रमुख हस्तियों ने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और प्रथम महिला मिशेल ओबामा की बहुचर्चित मुंबई यात्रा के दौरान दिखाये गये सहज व्यवहार की जमकर प्रशंसा की है.
वाणिज्य और उद्योग संगठन ‘एसोचैम’ की अध्यक्ष और देश की शीर्ष उद्योगपति स्वाती पीरामल ने माइक्रो ब्लागिंग वेबसाइट ट्विटर पर मिशेल को एक अद्भुत महिला बताया.
उन्होंने ट्वीट किया, ‘मिशेल ओबामा अद्भुत महिला हैं. वह कितनी शानदार महिला हैं. उनकी अपनी कहानी लोगों के प्रेरणादायक है. छात्रों के साथ ओबामा भी शानदार लग रहे थे. गांधी जी को लेकर दिया गया उनका बयान प्रेरणादायी था.’
ओबामा की भारत यात्रा के दौरान उनसे मिल चुके भारत के प्रख्यात उद्योगपति और महिंद्रा समूह के उपाध्यक्ष आनंद महिंद्रा ने उनकी जमकर तारीफ की. उन्होंने ओबामा की अनौपचारिकता और मजाकिया लहजे की प्रशंसा की.
आनंद महिंद्रा ने ट्विटर पर कहा, ‘ओबामा एक अच्छे श्रोता और सीखने वाले नेता हैं. वह बहुत ही उर्जावान और जिज्ञासु प्रवृत्ति के हैं. इन सब गुणों से वह एक महान राष्ट्रपति बनते हैं लेकिन उनके लिये दूसरा कार्यकाल जीतना जरूरी है.’