scorecardresearch
 

उद्योग जगत ने ओबामा दंपति की तारीफ के पुल बांधे

भारतीय उद्योग जगत की प्रमुख हस्तियों ने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और प्रथम महिला मिशेल ओबामा की बहुचर्चित मुंबई यात्रा के दौरान दिखाये गये सहज व्यवहार की जमकर प्रशंसा की है.

Advertisement
X

Advertisement

भारतीय उद्योग जगत की प्रमुख हस्तियों ने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और प्रथम महिला मिशेल ओबामा की बहुचर्चित मुंबई यात्रा के दौरान दिखाये गये सहज व्यवहार की जमकर प्रशंसा की है.

वाणिज्य और उद्योग संगठन ‘एसोचैम’ की अध्यक्ष और देश की शीर्ष उद्योगपति स्वाती पीरामल ने माइक्रो ब्लागिंग वेबसाइट ट्विटर पर मिशेल को एक अद्भुत महिला बताया.

उन्होंने ट्वीट किया, ‘मिशेल ओबामा अद्भुत महिला हैं. वह कितनी शानदार महिला हैं. उनकी अपनी कहानी लोगों के प्रेरणादायक है. छात्रों के साथ ओबामा भी शानदार लग रहे थे. गांधी जी को लेकर दिया गया उनका बयान प्रेरणादायी था.’

ओबामा की भारत यात्रा के दौरान उनसे मिल चुके भारत के प्रख्यात उद्योगपति और महिंद्रा समूह के उपाध्यक्ष आनंद महिंद्रा ने उनकी जमकर तारीफ की. उन्होंने ओबामा की अनौपचारिकता और मजाकिया लहजे की प्रशंसा की.

Advertisement

आनंद महिंद्रा ने ट्विटर पर कहा, ‘ओबामा एक अच्छे श्रोता और सीखने वाले नेता हैं. वह बहुत ही उर्जावान और जिज्ञासु प्रवृत्ति के हैं. इन सब गुणों से वह एक महान राष्ट्रपति बनते हैं लेकिन उनके लिये दूसरा कार्यकाल जीतना जरूरी है.’

Advertisement
Advertisement