scorecardresearch
 

ओबामा को उम्मीद, मुबारक सही फैसला करेंगे

मिस्र में शांतिपूर्ण तरीके से सत्ता के हस्तांतरण की तुरंत शुरूआत करने का अपना आह्वान दोहराते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने आशा व्यक्त की है कि राष्ट्रपति हुस्नी मुबारक ‘सही निर्णय’ करेंगे.

Advertisement
X

Advertisement

मिस्र में शांतिपूर्ण तरीके से सत्ता के हस्तांतरण की तुरंत शुरूआत करने का अपना आह्वान दोहराते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने आशा व्यक्त की है कि राष्ट्रपति हुस्नी मुबारक ‘सही निर्णय’ करेंगे.

ओबामा ने कहा, ‘मिस्र के सुनहरे भविष्य के लिए सिर्फ एक ही बात काम कर सकती है और वह है सत्ता का शांतिपूर्ण तरीके से हस्तांतरण, जिसमें सभी दलों के लोग शामिल हों. लोकतांत्रिक दल नेतृत्व करें, निष्पक्ष चुनाव हों, एक जिम्मेदार सरकार हो जो मिस्र के लोगों की परेशानियों को दूर करे.’ ओबामा ने कहा कि जब मुबारक खुद ही कह चुके हैं कि वह अब सत्ता में नहीं रहना चाहते उन्हें सोचना चाहिए कि इस संक्रमण के दौर में वह अपनी कैसी विरासत छोड़कर जाना चाहते हैं.

कनाडा के प्रधानमंत्री स्टीफेन हारपर के साथ एक संयुक्त प्रेस वार्ता में ओबामा ने कहा, ‘मुझे आशा है कि वे (मुबारक) एक सही निर्णय लेंगें.’

Advertisement

ओबामा ने कहा कि उन्होंने मुबारक को उनकी सरकार में शामिल लोगों की सलाह लेने का परामर्श दिया है. उन्होंने बताया कि अब तक वह दो बार मुबारक से बातचीत कर चुके हैं.

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, ‘उन्हें मिस्र के लोगों की बात सुनने का जरूरत है. और उन्हें आगे के रास्तों के लिए निर्णय करना है जो सिर्फ व्यवस्थित ही नहीं बल्कि सही और अर्थपूर्ण भी हों.’

उन्होंने कहा, ‘हम मिस्र के लोगों का भविष्य तय नहीं करेंगे. मगर मैंने यह भी कहा है कि पिछले दो सप्ताह में जो हुआ है उसे देखते हुए पुराने दिनों में वापस लौटना सही नहीं है.’

ओबामा ने कहा, ‘दमन अब कारगर नहीं है. हिंसा भी उपयोगी नहीं है. सूचनाओं का प्रवाह रोकने का प्रयास भी अब प्रभावी नहीं रहा है.’

Advertisement
Advertisement