अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने बजटीय दबाव से निपटने के लिए गुरुवार को कांग्रेस से सरकारी कर्ज सीमा में 12 खरब डॉलर की वृद्धि करने का अनुरोध किया. सरकार को दिवालिया होने से बचाने के लिए पिछले अगस्त में अमेरिका के दोनों दलों के बीच समझौते के मुताबिक राष्ट्रपति का यह तीसरा और अंतिम अनुरोध है.
अगर इस अनुरोध को कांग्रेस से मंजूरी मिल जाती है तो संघीय सरकार की कर्ज क्षमता बढ़कर 164 खरब डॉलर की हो जाएगी.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक ओबामा प्रशासन ने दिसम्बर के अंतिम दिनों में कहा था कि एक सप्ताह के भीतर कांग्रेस से कर्ज सीमा बढ़ाने का अनुरोध किया जाएगा.
रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक सदस्यों के बीच एक महीने की चर्चा के बाद सरकारी कर्ज सीमा 143 खरब डॉलर में तीन चरणों में 21 खरब डालर की वृद्धि करने पर सहमति बनी थी.
अगस्त और सितम्बर में अमेरिकी सरकार की कर्ज सीमा में क्रमश: 400 अरब और 500 अरब डॉलर की वृद्धि हुई थी. सितम्बर में समाप्त हुए वित्त वर्ष 2011 में अमेरिकी सरकार का बजट घाटा 12.99 खरब डॉलर, जो प्रतिमाह करीब 108 अरब डॉलर था.
गुरुवार को जारी राजकोषीय आंकड़ों के मुताबिक दिसम्बर में सरकार का बजट घाटा करीब 86 अरब डॉलर रहा। इस तरह वित्त वर्ष 2012 के पहले तीन महीनों में कुल बजट घाटा 321.7 अरब डॉलर रहा.