अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इराक में तैनात अपने शीर्ष कमांडर जनरल रेमंड ओडेरनो से व्हाइट हाउस में मुलाकात की. बैठक के दौरान ओबामा ने पिछले चार वषरें के दौरान अमेरिकी बलों का इराक में सफल नेतृत्व करने के लिए ओडेरनो का व्यक्तिगत रूप से आभार व्यक्त किया.
व्हाइट हाउस से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि जनरल ओडेरनो ने हमारे राजनयिक मिशन का समर्थन करते हुए इराक से लगभग एक लाख अमेरिकी सैनिकों को हटाए जाने तथा इराकी लोगों की सुरक्षा के लिए इराकी बलों को मजबूत करने की जिम्मेदारी निभाई.