आउटसोर्सिंग के नाम पर अमेरिकी प्रोफेशनलों की मुखालफत करने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति बराक हुसैन ओबामा अपने भारत दौरे में बैंगलोर नहीं जाएंगे. बैंगलोर की जगह ओबामा अमृतसर जाएंगे.
अमेरिकी राष्ट्रपति नवंबर में भारत आने वाले हैं. ओबामा की यात्रा का विस्तृत ब्यौरा तैयार करने के लिए 13 सदस्यीय दल भारत आया है. 6 नवंबर से शुरू होने वाले ओबामा की भारत यात्रा में 300 लोगों का एक दल भी शामिल होगा. भारत दौरे के दौरान तकरीबन 600 अमेरिकी सुरक्षा के जवान 18 अमेरिकन एयरफोर्स विमान से भारत आने वाले हैं. ओबामा की भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से 8 नवंबर को मुलाकात होने की उम्मीद है.
अमेरिका के सिख समुदाय की भावनाओं के मद्देनजर ओबामा का अमृतसर दौरा तय है. इस दौरान वे स्वर्ण मंदिर जाएंगे. ओबामा के दिल्ली दौरे के दौरान उनकी पत्नी मिशैल ओबामा की मेहमाननवाजी का जिम्मा प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की पत्नी गुरशरण कौर संभालेंगी.
मिशैल ओबामा की दिल्ली दौरे के दौरान यहां के एनजीओ को देखने जाने का कार्यक्रम है. इस दौरान वह कुतुब मिनार, लाल किला और हुमायूं का मकबरा देखने के अलावा शॉपिंग के लिए भी जाएंगी.